नेपाल के चितवन भूस्खलन में लापता बस और यात्रियों की तलाश 65 लोग लापता अधिकतर लोगों की डूबने से मौत


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में नारायणगढ़-मुग्लिन मार्ग पर सिमलताल में भूस्खलन के कारण लापता दो बसें और उनके यात्रियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक, भूस्खलन के कारण बस त्रिशूली नदी में बहकर गायब हो गई और बस में ड्राइवर समेत करीब 65 यात्री सवार थे.65 लोगों की मौत की आशंका है

मौके पर पहुंचे चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव के मुताबिक, आज सुबह साढ़े तीन बजे दो बसें त्रिशुली में गिर गईं. उनके अनुसार रौतहट में काठमांडू से गौर के लिए निकली गणपति डीलक्स और बीरगंज से काठमांडू के लिए निकली एंजेल बस त्रिशुली में गिर गयी.
पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि गौर जा रही बस में 41 और काठमांडू जा रही बस में 24 यात्री सवार थे. हालांकि, जिला पुलिस कार्यालय चितवन के प्रवक्ता, डीएसपी भेसराज रिजाल ने ओरदुत को सूचित किया कि सटीक विवरण ज्ञात नहीं है और तलाश जारी है।

Leave a Reply