Breaking News

प्रधानमंत्री के विश्वास मत हासिल करने के साथ ही कांग्रेस-यूएमएल आज नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश करने की तैयारी कर रही है


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ आज विश्वास मत ले रहे हैं। 18 महीने की सरकार का नेतृत्व करने के दौरान वह पांचवीं बार संसद से विश्वास मत लेने जा रहे हैं. पिछली बार जब कांग्रेस और यूएमएल के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर समझौता हुआ था तो सरकार में शामिल यूएमएल और अशोक राय के नेतृत्व वाली जनता समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया था।

इसके बाद अल्पमत में आए प्रधानमंत्री प्रचंड आज विश्वास मत लेने जा रहे हैं. यह तय लग रहा है कि पहले चार बार विश्वास मत हासिल करने में सफल रहे प्रधानमंत्री को इस बार विश्वास मत नहीं मिलेगा. कांग्रेस, यूएमएल, आरपीपी, जेएसपी, जेएसपी नेपाल, जनमत, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट और सिविल लिबर्टीज ने पहले ही विश्वास मत नहीं देने का फैसला किया है।

अगर उन्हें विश्वास मत नहीं मिला तो संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक उन्हें पद से हटा दिया जाएगा और फिर नई सरकार के गठन का रास्ता खुल जाएगा. नई सरकार के गठन के लिए कांग्रेस और यूएमएल आज अपना दावा पेश करने की तैयारी कर रही हैं। माओवादी नेता तर्क दे रहे हैं कि अगर उन्हें विश्वास मत नहीं मिला तो वे नई सरकार बनाने के लिए अनुच्छेद 76 की उपधारा (3) की प्रक्रिया से गुजरेंगे। लेकिन कांग्रेस और यूएमएल ने संविधान के अनुच्छेद 76(2) के मुताबिक सरकार बनाने की पहल की है

Leave a Reply