महराजगंज के बागापार क्षेत्र में आम बीनने पर तीन बच्चों को पेड़ से बांधा, मुंह में आम ठूंस कर पीटा


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के बागापार क्षेत्र के चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव में बाग में आम बीनने गए तीन छोटे बच्चों को पेड़ में रस्सी से बांध कर पीटने का मामले सामने आया है। बृहस्पतिवार को जब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। उसने बाग के माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब दस बजे पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव का छह वर्षीय नीतीश अपने दो साथियों पांच वर्षीय बालबीर और अंश के साथ आम के बाग किनारे घूमने गया था। घूमते-घूमते तीनों बाग में पहुंच गए। वहां उन्हें आम गिरे हुए दिखे तो उन्होंने उसे उठा लिया। इसी दौरान बाग का माली वहां पहुंच गया और तीनों बच्चों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि माली ने तीनों बच्चों को रस्सी से पेड़ में बांध दिया। इतना ही नहीं तीनों के मुंह में आम ठूंस दिया और मारा पीटा। बच्चों को पेड़ में बांधने की जानकारी मिलते ही वहां पर काफी भीड़ जुट गई। किसी ने इस घटना की वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंचे बच्चों के माता-पिता उन्हें लेकर घर चले आए। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर डाला गया बच्चों को बांधने का वीडियो वायरल हो गया। नीतीश की मां ने पुलिस को तहरीर देकर माली समेत तीन पर बच्चों को मारने – पीटने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply