नेपाल में नीतिगत और संरचनात्मक सुधारों को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति पेश करने के लिए सुझाव

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल उद्योग परिसंघ ने नेपाल राष्ट्र बैंक से नीति और संरचनात्मक सुधारों को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति लाने का अनुरोध किया है । शुक्रवार परिसंघ की ओर से व्यवसायी गण नेपाल राष्ट्र बैंक के गवर्नर महाप्रसाद अधिकारी से मिलने गए थे । भेटवार्ता में व्यवसायियों ने कहा कि कई महीनों से आर्थिक गतिविधी और औद्योगिक कारोबार के उत्पादन में शिथिलता आई है, इसतरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अगामी मौद्रिक नीति लाने का सुझाव व्यवसायियों ने दिया है ।
परिसंघ के अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल ने मौद्रिक नीति के लिए सुझाव प्रस्तुत करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति कमजोर है, औद्योगिक उत्पादनों की मांग में अभूतपूर्व संकुचन है, मौद्रिक नीति से इसतरह की समस्याओं का सम्बोधन होना चाहिए । उन्होंने यह भी बताया कि अगली मौद्रिक नीति से औद्योगिक माहौल को मदद मिलेगी । उनका यह भी कहना है कि चालू वित्त वर्ष के लिए लायी गयी मौद्रिक नीति कुछ हद तक सकारात्मक है, लेकिन प्रर्याप्त नहीं है ।
परिसंघ से दी गई सुझाव को स्वीकार करते हुए गवर्नर अधिकारी ने कहा कि मौद्रिक नीति के प्रति कई लोगों की उम्मीदें, लेकिन राष्ट्र बैंक को ऐसी नीति अपनाई जानी चाहिए जिसका असर सिस्टम पर न पड़े । प्राप्त सुझाव प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र बैंक मौद्रिक नीति तैयारी के अंतिम तैयारी में है ।

Leave a Reply