नौतनवा गोरखपुर दो पैसेंजर ट्रेनों का बदला समय, दूर हुई मुश्किल


रतन गुप्ता उप संपादक

नौतनवा। गोरखपुर नौतनवा रेल खंड पर चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों के समय में रेलवे प्रशासन ने परिवर्तन कर दिया है। समय परिवर्तन होने से गोरखपुर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। नकहा जंगल से चलकर नौतनवा तक आने वाली 05471 पैसेंजर ट्रेन पहले 1:45 बजे नकहा जंगल से चलकर मनीराम, पीपीगंज, कैंपियरगंज, आनंदनगर, लक्ष्मीपुर, नईकोट होते हुए 4:15 बजे नौतनवा पहुंचती थी।

समय परिवर्तन होने से अब यह ट्रेन 2:50 बजे नकहा जंगल से चलकर 5:15 बजे नौतनवा पहुंच रही है। इसी तरह से 05377 डेमू ट्रेन का समय 4:05 बजे नकहा जंगल से चलकर 6:35 बजे नौतनवा पहुंचती थी। अब डेमू ट्रेन नकहा जंगल से शाम 5:30 बजे चलकर रात 8:05 बजे पहुंचती है। ट्रेन के समय में परिवर्तन होने से गोरखपुर इलाज कराने तथा अन्य जरूरत के लिए तथा विद्यालय जाने वाले के छात्रों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं आदि लोगों के लिए बेहतर हो गया है
विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारी जो प्रतिदिन ट्रेन से यात्रा करते हैं उनको कार्यालय से छूटने के बाद आसानी से ट्रेन मिल जा रही है। जितेंद्र, राघवेंद्र, बृजेश कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, सूरज मद्धेशिया, विशाल कुमार, शिवानी, संध्या, रागिनी आदि लोगों ने बताया कि गोरखपुर जाने के बाद समय से ट्रेन मिल जा रही पहले ट्रेन छूट जाती थी

Leave a Reply