महराजगंज जनपद में अकीदत और सादगी के साथ निकला आठवीं मोहर्रम का जुलूस


रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज। अकीदत और सादगी के साथ आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस सतर्क रही। संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी की गई।

सोमवार को निचलौल, घुघुली, परतावल, पनियरा, फरेंदा, नौतनवा, ठूठीबारी, मिठौरा सिंदुरिया आदि स्थानों पर मोहर्रम का जुलूस सादगी के साथ निकाला गया। आठवीं मोहर्रम के अवसर पर युवा कलाकारों ने थकरी का खेल दिखाकर और गायकों ने जारी गाकर कला का प्रदर्शन किया।

आठवीं मोहर्रम के अवसर के अवसर पर जगदौर, परसाचक गोबरही, पकड़ियार बुजुर्ग, नरायणपुर आदि स्थानों पर जगह जगह जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया। उलेमाओं ने मिलाद की महफिल सजाकर हजरत ईमाम हुसैन और कर्बला में शहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply