नेपाल के प्रधानमन्त्री ओली ने अपने शुभच्छुकों से किया आग्रह– डिजिटल माध्यम से शुभकामना तथा बधाई दें


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने अपने शुभच्छुकों से आग्रह किया है कि वे डिजिटल माध्यम से शुभकामना तथा बधाई दें । प्रधानमन्त्री पद पर नियुक्त होने के बाद शुभकामना तथा बधाई देने वालों की होड़ सी लगी है । ऐसे में उन्होंने अपने शुभेच्छुके से आग्रह किया कि उनसे प्रत्यक्ष मिलकर शुभकामना देने से बेहतर है कि डिजिटल माध्यम का प्रयोग कर शुभकामना और बधाई दें । उन्होंने इस बात का भी ख्याल रखने को कहा कि अपने साथ बधाई देने के क्रम में माला, खादा आदि का प्रयोग नहीं करें ।
अपने सामाजिक सञ्जाल पर लिखते हुए उन्होंने कहा कि ‘विभिन्न माध्यम से शुभकामना और बधाई का सन्देश आ रहा है । इसलिए प्रत्यक्ष मिलकर बधाई देने से अच्छा है कि डिजिटल माध्यम से शुभकामना तथा बधाई दें । जिससे की सभी इष्ट मित्र के समय की भी बचत होगी । उन्होंने अपने शुभेच्छुकों से आग्रह किया है कि हो सके तो मैसेंजर से सन्देश भेंजे और भेट में भी खादा तथा माला का प्रयोग नहीं करे

Leave a Reply