नेपाल बस हादसे के 2 यात्रियों के शव भारतीय सीमा क्षेत्र चम्पारण बिहार में मिला एसएसबी ने नदी से निकाला

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में दो बस दुर्घटना में 65 यात्री थे सिमलताल भूस्खलन के बाद त्रिशूली में लापता हुई बस के 2 यात्रियों के शव भारतीय धरती पर पाए गए हैं। सशस्त्र पुलिस बल के सह-प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा ने बताया कि इसे भारतीय सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की एक टीम ने पाया।

उनके मुताबिक, गुरुवार रात करीब 9:30 बजे भारत के चंपारण नागाहा स्थित नारायणी नदी में 2 शव मिले. शव की पहचान नहीं हो पाई है.

सशस्त्र पुलिस बल के अनुसार, भारतीय धरती पर मिले शवों में से एक को लाया जा चुका है और एक को लाया जाना बाकी है। इसके साथ ही अब तक 23 यात्रियों के शव मिल चुके हैं.

सुबह 3:30 बजे चितवन के भरतपुर महागरपालिका-29, सिमलताल में भूस्खलन हुआ.

भूस्खलन के साथ बीरगंज से काठमांडू आ रही बागमती प्रदेश-03-006 बीएच 1516 एंजल डीलक्स बस और रौतहट में गौर के लिए काठमांडू से निकल रही बागमती प्रदेश-03-001 बीएच 2495 बागमती डीलक्स बस त्रिशूली में गिर गई। बताया जा रहा है कि दोनों बसों में 65 यात्री सवार थे. अभी तक लापता बस का पता नहीं चल सका है।अनुमान लगाया जा रहा है की शव नेपाल से भारत में जा चुके हैं । भारतीय क्षेत्रो में भी एसएसबी ,पुलिस तलाश कर रही है ।

Leave a Reply