रतन गुप्ता उप संपादक
महाराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल हाजिरी भले ही अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया हो, लेकिन शिक्षक संगठन इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक तब तक इस आदेश को निरस्त करने पर अड़ा है, जब तक स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं से लेकर अन्य मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं।
वहीं, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने डिजिटल हाजिरी का आदेश निरस्त होने, शिक्षामित्रों को समान कार्य, समान वेतन देने आदि मांगें पूरी होने तक अपना आंदोलन पूर्व की भांति जारी रखने का निर्णय लिया है।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि शिक्षकों की एकता की पहली जीत हुई है। शिक्षक लगातार ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहे थे। अब तो संकुल शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देना भी शुरू कर दिया था, जिसका परिणाम हुआ कि सरकार ने फिलहाल इस निर्णय को स्थगित कर दिया है। इस आदेश को फिर से लागू किया जाता है तो शिक्षकों का आंदोलन फिर से शुरू हो जाएगा