Breaking News

नौतनवा तहसील में शराब की दुकान हटाने को लेकर छठवें दिन अनशन जारी

रतन गुप्ता उप संपादक

नौतनवा। कोल्हुई थाना के भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज भगीरथपुर के मुख्य गेट के सामने देसी शराब की दुकान को हटाने की मांग हो रही है। इसे लेकर नौतनवा तहसील परिसर में किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट की ओर से धरना छठवें दिन भी जारी रहा।
15 जुलाई से क्रमिक अनशन पर बैठे नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि शराब की दुकान काॅलेज के सामने होने से पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं को समस्या होती है। जब तक शराब की दुकान नहीं हटेगी तब तक अनशन चलता रहेगा। तहसीलदार पंकज कुमार शाही अनशन खत्म कराने आए लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। नागेंद्र शुक्ला ने बताया कि यदि देसी शराब की दुकान जल्द नहीं हटाया गया तो 22 जुलाई को दिन में 12 बजे जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी निरीक्षक नौतनवा का पुतला जलाया जाएगा। इस मौके पर गिरीश त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव, रमेश वर्मा, मनोज मिश्रा, वीरेंद्र पांडेय, जितेंद्र कुमार, अशोक तिवारी, सतीश यादव, सूरज यादव, शेषनाथ राय, अयोध्या विश्वकर्मा, अतुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply