भारत से तस्करी कर नेपाल गया 12 लाख 33 हजार कीमत का अवैध प्याज व मोबाइल डिस्पले बरामद

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के जिला पुलिस कार्यालय बारा ने 12 लाख 33 हजार मूल्य के अवैध प्याज और मोबाइल फोन डिस्प्ले जब्त किये हैं. प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सपकोटा ने बताया कि विभिन्न इकाई कार्यालयों से तैनात पुलिस टीम ने वाहनों को रोककर जांच की और बिल से अधिक माल का स्रोत नहीं बता सके.

उनके अनुसार, क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय अमलेखगंज ने 489 विभिन्न प्रकार के मोबाइल फोन डिस्प्ले को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिनकी कीमत रु।

इसी तरह पथलैया थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये का प्याज जब्त किया है.

पुलिस के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए आंतरिक राजस्व कार्यालय पथलैया भेजा गया है.भारत से नेपाल में तस्करी जम कर किया जा रहा ।

Leave a Reply