नेपाल के बागलुंग भूस्खलन: सात मरे, चार को जीवित बचाया गया


रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल के बागलुंग में भूस्खलन के कारण सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. भूस्खलन में दबे चार लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. मंगलवार सुबह बादीगढ़ ग्रामीण नगर पालिका-9 में एक मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और इसी नगर पालिका के अरूपता वार्ड-10 में जोगलाल बूढ़ा का मकान गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई.

सहायक मुख्य जिला अधिकारी चित्रांगत बराल ने बताया कि मंगलवार सुबह भूस्खलन से घर नष्ट होने से लापता हुए छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। भूस्खलन में दबे चार लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. वे घायल हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर है.

Leave a Reply