यूपी में सात PPS अफसरों के तबादले, अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्ररेट में तैनाती

रतन गुप्ता उप संपादक
डिप्टी एसपी के तबादले इस बार किए गए हैं। रवि कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट से गोरखपुर भेजा गया है। माना जा रहा है कि पुलिस विभाग में जल्द अन्य अधिकारियों के भी तबादले की तैयारी है। पीपीएस संवर्ग के बीते दिनों पदोन्नति पाए अधिकारियों को भी जल्द अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी जाएगी।

यूपी में सात PPS अफसरों के तबादले, अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्ररेट में तैनाती
सात पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

अनिल कुमार वर्मा पीटीसी, सीतापुर से रेलवे, मुरादाबाद भेजे
दरवेश कुमार गोरखपुर भेजे गए
पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के साथ ही पीपीएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। डीजीपी मुख्यालय ने सात पुलिस उपाधीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। डीजीपी मुख्यालय में तैनात अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्ररेट में तैनाती दी गई है!

नाम – वर्तमान तैनाती – नवीन तैनाती

रवि कुमार सिंह – गाजियाबाद कमिश्नरेट – गोरखपुर

अजय कुमार सिंह – चुनाव प्रकोष्ठ, डीजीपी मुख्यालय – गाजियाबाद कमिश्नरेट

यह विडियो भी देखें

दरवेश कुमार – सिद्धार्थनगर – गोरखपुर।

नितिन तनेजा – गोरखपुर – वाराणसी कमिश्नरेट।

देवी दयाल – रेलवे, मुरादाबाद – एलआइयू, गोरखपुर।

अनिल कुमार वर्मा – पीटीसी, सीतापुर – रेलवे, मुरादाबाद।

संजय सिंह – 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर – बस्ती।

अभी दो दिन पहले की आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। एसपी केशव कुमार व राम नयन सिंह को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गई थी। महेंद्र पाल सिंह को एसपी क्राइम व शिवाजी को एसपी तकनीकी सेवाएं के पद पर नियुक्त किया था

Leave a Reply