*रतन गुप्ता उप संपादक*
नेपाल में भारतीय वायुसेना का एक जहाज उन 27 लोगों में से 25 के शव लेकर लौट आया है, जिनकी पोखरा से भारतीय पर्यटकों को ले जा रही एक बस के मर्स्यांगदी नदी में गिर जाने से मौत हो गई थी।
भारतीय वायुसेना का केसी 3810 विमान शनिवार दोपहर चितवन जिला के भरतपुर एयरपोर्ट पहुंचा और 25 शवों को लेकर वापस लौटा ।
जहाज अपने पीछे चालक और सह-चालक के शव छोड़ गया।
चूंकि वे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैं, इसलिए शवों को भान के माध्यम से भेजा जाएगा।
भारत के युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी उसी विमान से देश लौटे हैं।
वह आज सुबह ही घायलों से मिलीं और मृतक का शव लेने के लिए नेपाल आईं।
काठमाण्डौ आ रही यूपी 53 एफटी 7623 बस तनहुं अंबू खैरेनी के मिरर गार्ड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में 27 भारतीयों की मौत हो गई ।
16 घायल लोगों का इलाज काठमाण्डौ यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में चल रहा है. शुक्रवार सुबह बस मर्स्यांगदी नदी में गिर गई थी ।