रतन गुप्ता उप संपादक
नेपालगंज में एक दुकान से भारी मात्रा में सोना-चांदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस कार्यालय बांके के पुलिस उपाधीक्षक नारायण दांगी ने बताया कि 34 तोला सोना, साढ़े 10 किलो चांदी, एक वाहन और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.
उनके मुताबिक जब्त सोने-चांदी की दुकान का मालिक फरार है. पुलिस ने बताया कि दुकान का नाम गोपनीय रखा गया है क्योंकि बरामद सामान की कीमत, गुणवत्ता और वैधता की जांच की जा रही है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने बताया कि बरदिया में एक सुनार अपनी कार में कुछ सोना-चांदी खरीद रहा था, जब सड़क पर उसकी तलाशी ली गई, तो उतनी मात्रा में सामान मिला।
पुलिस उपाधीक्षक नारायण दांगी ने बताया कि व्यापारी ने बताया कि उसने नेपालगंज से माल खरीदा था और जब वह विक्रेता कालीगढ़ के पास पहुंचा तो वह भाग गया.