नेपाल में भूस्खलन की वजह से कर्नाली हाईवे पर यातायात बंद

 

रतन गुप्ता उप संपादक 

*नेपाल में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की वजह से कर्नाली हाईवे पर यातायात बंद हो गया है*
सड़क प्रभाग कार्यालय, जुमला के सूचना अधिकारी बीर बहादुर जिटी ने बताया कि सुर्खेत-जुम्ला सड़क के अंतर्गत कालीकोट के गगनेखोला में भूस्खलन के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था।
उन्होंने कहा कि भूस्खलन हटाने का काम जारी है. बारिश के कारण कर्नाली राजमार्ग के अंतर्गत कालीकोट खंड के दहीखोला, गगनेखोला, एस्मोड और हुल्म में लगातार भूस्खलन हो रहा है।

Leave a Reply