*नेपाल के पूर्वी नवलपरासी में सेफ्टी टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी*

रतन गुप्ता उप संपादक 

पूर्वी नवलपरासी में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है.

जिला पुलिस कार्यालय ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को पूर्वी नवलपरासी के बिनय-त्रिवेणी ग्रामीण नगर पालिका-7 रानीनगर में भोला सिंह छेत्री के घर में नवनिर्मित सेफ्टी टैंक में दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय प्रकाश सिंह छेत्री, 19 वर्षीय गणेश बोगती और सेफ्टी टैंक बनाने वाले इंजीनियर मोहम्मद राजा के रूप में हुई है.

निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सामान निकालने के लिए जो तीन लोग बारी-बारी से सेफ्टी टैंक के ऊपर बने छेद के अंदर गए, उनकी दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को बेहोशी की हालत में पुलिस ने बचाया और अस्पताल भेजा, प्रकाश की पृथ्वीचंद्र अस्पताल में और दो अन्य की भीम अस्पताल भैरहवा में मौत हो गई.

Leave a Reply