सोनौली बार्डर से नेपाल गया नशीली दवा और इन्जेक्सन के साथ 2 लोग गिरफ्तार

रतन गुप्ता उप संपादक

*नेपाल के ललितपुर से 2 युवकों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है जो सोनौली बार्डर से तस्करी कर नशीली ईजेक्सन नेपाल ले गये है*

पुलिस ने मकवानपुर व नख्खू निवासी 30 वर्षीय सुजानसिंह ठकुरी और रामेछाप व बल्खू निवासी 30 वर्षीय बिंदा तमांग को लल्लीपुर नगर निगम-25 नख्खू से गिरफ्तार कर लिया.

भैसापति से प्रतिनियुक्त पुलिस टीम ने उनके पास से 190 नुरफिन, 190 फेनरन, 190 डायजेपाम, ट्रामाडोल 66 प्रयुक्त और अप्रयुक्त सीरिंज बरामद किया।

पुलिस ने कहा कि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। पुलिस का दावा है कि ये उपयोगकर्ता भी हैं और विक्रेता भी है जो सेक्स पावर बढ़ाने के लिये भारत से नेपाल लेजाकर नशीली दवा बेचते है।

Leave a Reply