रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई केंद्र में अजीब नजारा देखने को मिला। एक महिला अभ्यर्थी कमर में लोहे की चेन बांधकर पहुंची। सुरक्षाकर्मियों ने जांच के दौरान उसे उतारने को कहा तो इन्कार कर दिया। उसने बताया कि उस पर भूत प्रेत का साया है
*महराजगंज में लोहे की चेन बांधकर परीक्षा देने पहुंची महिला अभ्यर्थी*—
*महिला का दावा- भूत प्रेत के साये से बचने के लिए बांधी है चेन*—
*महिला को विशेष निगरानी में परीक्षा देने की इजाजत दी गई*—–
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर अजब नजारा दिखाई दिया। पहली पाली की परीक्षा देने आई एक महिला अभ्यर्थी के कमर में लोहे की चेन ताले के साथ लटकी हुई थी। सुरक्षाकर्मियों ने जांच के दौरान महिला से चेन हटाने के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। अभ्यर्थी ने कहा कि वह इस चेन को नहीं हटा सकती चाहे उसे परीक्षा ही क्यों न छोड़नी पड़े। यह सुनकर सुरक्षाकर्मी चकित रह गए।
गेट पर खड़े महिला के परिजनों ने भी सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे चेन ना हटवाएं नहीं तो महिला को संभालना मुश्किल हो जाएगा। छात्रा ने बताया कि उस पर भूत का साया है। तांत्रिक के सुझाव पर उसने कमर में लोहे की चेन को ताला लगाकर रखा है। सुरक्षाकर्मियों ने इस बार में अपने अफसरों को सूचित किया। बाद में कक्ष निरीक्षक की विशेष निगरानी में महिला को परीक्षा देने की इजाजत दे दी गई।
छात्रा का दावा- भूत के साये से है परेशान
यह मामला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनेवा धनेई केंद्र का है। गत 31 अगस्त को परीक्षा देने आई एक महिला अभ्यर्थी जब मेटल डोर डिटेक्टर से गुजरी तो बीप-बीप की आवाज आने लगी। पता चला कि छात्रा ने अपनी कमर में लोहे की चेन ताले के साथ बांध रखी थी। छात्रा ने कहा कि वह चेन नहीं खोल सकती, भले उसे परीक्षा छोड़नी पड़ जाए। परिजनों ने भी कहा कि उनकी बेटी भूत के साये से परेशान है। ताला नहीं खोलने की बात पर सुरक्षाकर्मियों ने महिला की सघन जांच की। उसके शरीर पर कोई डिवाइस नहीं मिला। इसके बाद उसे परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दे दी गई