*महराजगंज में तेंदुए ने उड़ाई नींद, ग्रामीण जागकर-लाठी डंडे से कर रहे खुद की रखवाली*

रतन गुप्ता उप संपादक 
एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश का बहराइच और सीतापुर जनपद में आदमखोर भेड़ियों के आतंक है, वहीं दूसरी तरफ महराजगंज जनपद में भी खूंखार तेंदुए के आतंक साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते लोग दिन हो या रात सुबह हो या शाम डर के माहौल में जीने को मजबूर हो रहे हैं। खूंखार तेंदुए से अपने आप को बचाने के लिए ग्रामीण रात-रात भर झुंड और समूह में लाठी डंडों के साथ जागते हुए नजर आ रहे हैं तो वही दिन में भी कुछ इसी तरह का हाल है।

Leave a Reply