Breaking News

नेपाल में तीज के लिए सुबह ३ बजे से ही पशुपतिनाथ मंदिर के चारों गेट खोले जाएंगे

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल में तीज पर्व मनाने के लिए काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गई है । पशुपति क्षेत्र विकास कोष के सदस्य सचिव डा. मिलनकुमार थापा ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि तीज के लिए आवश्यक सुरक्षा, स्वयंसेवा, चन्दन प्रसाद की व्यवस्था, दर्शन मांग का व्यवस्थापन अन्तिम चरण में पहुँच गया है । उन्होंने बताया कि तीज के तीन भगवान् पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए आने वाले सभी दर्शनार्थी के सुविधा के लिए गौरीघाट–उमाकुण्ड–दक्षिणामूर्ति–रुद्रगाडेश्वर–वानकी होेते हुए उत्तर गेट से मन्दिर प्रांगण प्रवेश करने की वइवस्था मिलाई गई है, साथ ही पश्चिम मूल गेट से बाहर निकलने के लिए । कैलाश दक्षिण से जुत्ता चप्पल कक्ष से जुत्ताचप्पल लेने के लिए वापस आने की व्यवस्था मिलाई गई है ।

इसी तरह मित्रपार्क, जयवागेश्वरी–गौशाला–भुवनेश्वरी–शकराचार्य मठ दक्षिण होते हुए लोहे के पुल–पश्चिम के रास्ते मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर पश्चिम मूल गेट होते हुए बाहर निकल कर शंकराचार्य मठ दक्षिण जुत्ताचप्पल कक्ष से जुत्ताचप्पल लेने के लिए व्यवस्था की गई है ।

 

पिंगला स्थान से वनकाली, चार शिवालय–पञ्चदेवलपूर्व–बजघर–दक्षिण दरवाजे से होते हुए चौँसट्ठी सानो गेट से मन्दिर के प्रांगण में प्रवेश कर दक्षिण दरवाजा होते हुए बाहर निकलकर पञ्चदेवल पूर्वदक्षिण में निर्मित जुत्ताचप्पल कक्ष से जुत्ताचप्पल लेने के लिए वापस लौटने की भी व्यवस्था मिलाई गई है ।

तिलगंगा–राम मन्दिर होते हुए वागमती नदी पूर्व किनार से आर्यघाट के नजदीक के पुल होते हुए पशुपतिनाथ मन्दिर के पूर्व दरवाजे से प्रवेश कर पूर्व दरवाजे से बाहर निकलने की व्यवस्था मिलाई गई है । दर्शननार्थी जल्दी जल्दी दर्शन कर लौट जाए इसके लिए गरी कल सुबह ३ बजे से ही पशुपतिनाथ मन्दिर के चारों दरवाजे को खोलने की व्यवस्था मिलाई गई है

Leave a Reply