रतन गुप्ता उप संपादक
भारत नेपाल सीमा पर स्तिथ सशस्त्र सीमा बल के 43वीं वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय सिद्धार्थनगर के साथ साथ वाहिनी के अधीन सभी सीमा चौकियों में विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 का शुभारंभ किया गया I महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें केवल राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी था ।
जिस तरह हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों के बलिदान स्वरुप हमें एक आजाद देश में जन्म लेने का सौभाग्य दिया है, हम सभी का भी यह कर्तव्य है कि हम गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करें, जिससे हम एक स्वच्छ देश के निर्माण में योगदान दे सके I इसी क्रम में आज सशस्त्र सीमा बल के 43वीं वाहिनी द्वारा भारत सरकार के निर्देशानुसार *“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता”* थीम के अंतर्गत दिनांक 14.09.2023 से 02.10.2023 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 का शुभारंभ कर स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए वाहिनी के कार्मिकों द्वारा शपथ लिया गया I साथ ही सीमा चौकी कोटिया के अंतर्गत कोटिया बाज़ार में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें एस.एस.बी कार्मिक के साथ -साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I