Breaking News

43वी वाहिनी के सीमा चौकी अलिगढ़वा के नाका दल ने 27 नग बकरे और 01 पिकअप को किया जब्त

रतन गुप्ता उप संपादक 
भारत नेपाल बार्डर पर स्तिथ 43वी वाहिनी के सीमा चौकी अलिगढ़वा के नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 550 के समीप करमहवा गाँव के पास भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जा रहे 27 नग बकरे के साथ 01 पिकअप को जब्त किया I सूचना प्राप्त हुआ कि करमहवा गाँव के रास्ते से बकरे की तस्करी होने वाली है सूचना प्राप्त होते ही सीमा चौकी अलिगढ़वा से एक नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए, करमहवा गाँव के नजदीक पहुचकर देखा कि एक चार पहिया वाहन करमहवा गाँव के रास्ते नेपाल सीमा की ओर आ रहा हैं I नाका दल द्वारा वाहन को नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक और 02 अन्य व्यक्ति वाहन को छोड़कर भागने लगे नाका दल द्वारा उनका पीछा किया गया परन्तु नेपाल सीमा नजदीक होने के कारण वें नेपाल सीमा में भाग गए I नाका दल द्वारा पिकअप को चेक किया गया तो उसमे 27 नग बकरे बरामद हुए जो तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा था I
तत्पश्चात, नाका दल द्वारा बरामद कुल 27 नग बकरे के साथ पिकअप को जब्त कर पुलिस थाना कपिलवस्तु को सुपुर्द किया गया I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग एवं अन्य प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान,मानव तस्करी, पशु तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित लिप्त व्यक्तियों पर नकेल कसी जा रही है l

Leave a Reply