Breaking News

43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक

रतन गुप्ता उप संपादक
सिद्धार्थ नगर: 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी खुनवा तथा अलिगढ़वा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत *“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’* थीम के तहत श्रमदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया I भारत सरकार के निर्देशानुसार 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 14.09.2023 से 02.10.2023 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाडा के तहत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,

जिसका शुभारंभ दिनांक 14.09.2024 को स्वच्छता शपथ लेकर किया गया I स्वच्छता मानव जीवन का एक महतवपूर्ण हिस्सा है जिसकों हम सभी को अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग होकर अपने घर एवं अपने आस-पास के इलाको में श्रमदान कर एक स्वस्थ वातावरण बनाने में योगदान देना चाहिए तथा समाज के अन्य लोगों को भी इस अभियान में भाग लेने हेतु जागरूक करना चाहिए I इसी उद्देश्य से आज 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनवा द्वारा पलटा देवी मंदिर परिसर में तथा सीमा चौकी अलिगढ़वा द्वारा कपिलवस्तु बुद्धिस्ट स्मारक एवं मदरसा स्कूल अलीगढ़वा में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शपथ दिलाया गया I

 

इस कार्यक्रम मे एस.एस.बी कार्मिको के साथ -साथ मदरसा स्कूल अलीगढ़वा के शिक्षक रविन्द्र कुमार, हया तुल्ला, अमरजीत, मनदीप कुमार, नूरमा पिरदौस व अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I

Leave a Reply