रतन गुप्ता उप संपादक
कुशीनगर पुलिस ने जाली नोट खपाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, 1.10 लाख रुपये नकद, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद…
कुशीनगर जिले की पुलिस ने जाली नोट खपाने के वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, जाली नोट बदल कर जुटाए गए 1.10 लाख रुपये नकद, नेपाली मुद्रा, 8 लैपटॉप, 26 सिम कार्ड, दस तमंचे, कई फायरशुदा व जिंदा कारतूस, चार सुतली बम व दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयी हैं। गिरोह भारत के अलावा नेपाल में भी जाली करेंसी खपाता था। तमकुही राज तहसील क्षेत्र में विवादित जमीनों पर लोगों को डरा धमका कर कब्जा करता था। अपराध की कमाई से संपत्तियां बनाते थे। जिला पुलिस कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी संतोष मिश्र ने यह जानकारी दी। बताया कि जिले में जाली करेंसी चलाने वाले गिरोह का इनपुट मिला था। तमकुहीराज, सेवरही, तरया सुजान व साइबर थाने की संयुक्त टीम ने इनपुट के आधार पर गिरोह के गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी। जल्द ही इन सबकी गतिविधियां नजर में आ गयीं। संयुक्त टीम ने इसके बाद छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी में गिरोह के सभी दस सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए। इस दौरान पुलिस से बचने को तीन बदमाश मौके से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो तीनों खुद ही गिर घायल हो गए। तीनों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराने के बाद उन्हें जेल भेजा गया। उनके कब्जे से 5 लाख 62 हजार के जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित की गयी भारतीय मुद्रा 1 लाख 10 हजार रुपये नगद, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार रुपये मुद्रा नगद, 10 नाजायज तमंचे, 30 अदद जिंदा कारतूस, 12 फायरशुदा खोखा कारतूस, 4 सुतली देशी बम, अपराध में प्रयुक्त 13 मोबाइल फोन, 26 फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व 8 अदद लैपटॉप व अपराध में प्रयुक्त 2 लक्जरी चार पहिया वाहन बरामद किया गया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान मो रफीक खान उर्फ बबलू खान पुत्र मो हनीफ निवासी तरया रोड थाना तमकुहीराज, नौशाद खान पुत्र रियाजुल निवासी वार्ड नं 4 गांधी नगर तमकुहीराज, मो रफी अंसारी पुत्र अब्दुल करीम निवासी रकबा दुलमा पट्टी थाना सेवरही, औरंगजेब उर्फ लादेन पुत्र नूरमोहम्मद निवासी झड़वा थाना तरया सुजान, शेख जमालुद्दीन पुत्र स्व सरफुद्दीन निवासी वार्ड गांधीनगर थाना तमकुहीराज, नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पुत्र सरफुद्दीन निवासी वार्ड नं 4 थाना तमकुहीराज, रेहान खान उर्फ सद्दाम पुत्र जामिल खान वार्ड नं 4 गुदरी मुहल्ला थाना तमकुहीराज, हासिम खान पुत्र हसन अली निवासी हरिहरपुर थाना तमकुहीराज, सेराज हशमति पुत्र सदीक अंसारी निवासी झड़वा थाना तरया सुजान व परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी निवासी वार्ड नं 4 थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ तमकुही राज थाने में गिरोह बनाकर जाली करेंसी खपाने, गिरोह बनाकर आपराधिक साजिश रचने व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम आदि की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
*असली नोट के बीच में नकली नोट डाल कर खपाता था गिरोह*
एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य नकली नोटों को असली नोटों के बीच में डालकर गड्डियों के रूप में खपाता था। इनका नेपाल भी आना जाता था। इन्होंने वहां भी नकली करेंसी खपायी होगी, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इलाके की विवादित जमीनों पर इनकी गिद्ध दृष्टि रहती थी। विवादित जमीनों पर यह गिरोह अवैध तमंचे व कातूस आदि के अलावा सुतली बम आदि के बल पर कब्जा करता था। बाद में उन जमीनों को ऊंची कीमत पर बेचता था।
*बिहार और नेपाल से लाते थे जाली करंसी*
पकड़े गए बदमाशों से पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गिरोह को जाली करेंसी नेपाल व बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कहीं से मिलती थी। जाली करेंसी कहां तैयार होती थी, इस बारे में उन्होंने पुलिस को कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। जिले की पुलिस विवेचना के दौरान गिरोह का जाली करेंसी मुहैया कराने वाले रैकेट का भी पर्दाफाश करेगी। पुलिस के अनुसार यह बड़ा रैकेट है। रैकेट का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।
*गिरोह पर लगेगा गैंगस्टर, जब्त होगी संपत्तियां*
एसपी ने बताया कि अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह था। जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करता था। अभियुक्तों द्वारा विवादित जमीनों को असलहों व विस्फोटकों के बल पर आम लोगों को डरा धमकाकर खरीदकर उसपर कब्जा कर लिया जाता था। फिर उसी जमीन के ऊंचे दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करता था। गिरोह पर गैंगस्टर भी लगाया जाएगा। और अपराध से अर्जित इनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी।
*छह बदमाशों पर है लंबा आपराधिक इतिहास*
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में छह का लंबा आपराधिक इतिहास है। मो रफी अंसारी पर सेवरही में आठ, तमकुहीराज, तरया सुजान व विशुनपुरा में एक-एक मुकदमे पहले से दर्ज थे। औरंगजेब पर तरया सुजान में छह, सेवरही व तमकुहीराज में एक-एक मुकदमे पहले दर्ज हैं। परवेज इलाही पर तरया सुजान में चार, सेवरही में दो, तमकुही राज में एक और बिहार के बेतिया थाना, पं चंपारण में एक-एक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इसी तरह नौशाद पर तरया सुजान व सेवरही में चार, शेख जमालुद्दीन पर तरया सुजान व सेवरही में चार तथा नियाजुद्दीन पर पहले से सेवरही थाने में मुकदमे दर्ज हैं।
*खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जा रहा : एसपी*
एसपी ने बताया कि गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शामिल तमकुही राज के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा, तरया सुजान के प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त तथा सेवरही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय व उनकी टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है