नेपाल पुलिस ने सम्पर्क में नहीं आने वाले 24पुलिसकर्मियों को स्पष्टीकरण के साथ पेश होने का दिया निर्देशन

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल पुलिस ने कार्यालय में सम्पर्क में नहीं आने वाले २४ पुलिसकर्मियों को सात दिन के भीतर हाजिर होने का निर्देशन दिया है ।
पुलिस ने एक सार्वजनिक सूचना निकाल कर कहा है कि वे सभी स्वेच्छा से गैरहाजिर थे और तलाश कराने के बाद भी वे सभी सम्पर्क नहीं कर पाए हैं । सभी गैरहाजिर पुलिस को सात दिन के भीतर पेश होने को कहा गया है ।
पुलिस प्रधान कार्यालय ने यह भी जानकारी दी है कि जब वो कार्यालय में पेश हो तो अपने साथ गैरहाजिर होने का कारण सहित स्पष्टीकरण भी सौंपे । और यदि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं हुआ तो पुलिस नियमावली के अनुसार आवश्यक कारवाई प्रक्रिया आगे बढ़ाने का भी सूचना में उल्लेख है ।
गैरहाजिर होने वालों में तीन पुलिस सहायक निरीक्षक, दो पुलिस सहायक हवलदार और १९ पुलिस जवान हैं ।

Leave a Reply