त्रिरुपति मंदिर की लडू की घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीन दुकानों से नमूना लिया

रतन गुप्ता उप संपादक
त्रिरुपति मंदिर में लडू में मिलावट से पुरे देश में बवाल मचा है ।महराजगंज में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम हरकत में आ चुकी है । दशहरा, दिवाली और छठ त्योहार के मद्देनजर मिठाई की दुकानों की जांच की। सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत के निर्देशन में टीम ने तीन दुकानों से मिठाई…

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम दशहरा, दिवाली व छठ त्योहार को देखते हुए सक्रिय हो गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. टीआर रावत के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके उपाध्याय की अगुवाई में टीम ने फरेन्दा क्षेत्र में पहुंच कर तीन मिठाइयों की दुकानों पर पहुंच कर जांच की। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तीनों दुकानों से मिठाई, पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेजे गए। विभागीय टीम ने सबसे पहले फरेन्दा क्षेत्र के सिकड़ा चौराहे पर पहुंच कर एक मिठाई की दुकान का निरीक्षण कर छेना मिठाई व वही एक दूसरे मिठाई की दुकान का निरीक्षण कर पेड़ा का नमूना संग्रहित कर जांच को लेकर एकत्रित किया। इसके बाद फरेन्दा रोड स्थित पोखरभिण्डा चौराहा पर पहुंच कर एक मिठाई की दुकान का निरीक्षण कर पनीर का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए भेजा। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित सिंह, रंजन श्रीवास्तव, रंजनी मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply