नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 132 तक पहुंच गई है


रतन गुप्ता उप संपादक 

*नेपाल में बाढ़, भूस्खलन, सैलाब और प्राकृतिक आपदाओं से मरने वालों की संख्या 132 तक पहुंच गई है*

गृह मंत्रालय के मुताबिक अब तक काठमांडू घाटी में 68, बागमती प्रांत में 45, कोसी प्रांत में 17 और मधेस प्रांत में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस आपदा में 64 लोग लापता हो गए हैं और 61 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की सक्रियता से अब तक देशभर से 3,626 लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है.

रविवार सुबह से नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा कावरेपालनचोक के विभिन्न स्थानों से बाढ़, भूस्खलन और प्राकृतिक खतरों से प्रभावित एक सौ तिरानबे लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। हाई रिस्क में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए नेपाली सेना की टीम दो दिनों से काम कर रही है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषिराम तिवारी ने बताया कि आपदा के कारण अवरुद्ध सड़कों को नियमित करने के लिए सभी तंत्र जुटाए गए हैं। प्रभावित इलाकों में सुरक्षाकर्मी नागरिकों को बचाने, राहत पहुंचाने और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में सक्रिय हैं।

Leave a Reply