रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में सिधाकुरा नामक ऑनलाइन तथा यूट्यूब चैनल के सञ्चालक युवराज कँडेल और कार्यकारी सम्पादक नवीन ढुंगाना को जेल भेज दिया गया है । सर्वोच्च अदालत ने दोनों को तीन–तीन महीने की कैद की सजा सुनाई है । दोनों को जगन्नाथ देवल कारागार में भेज दिया गया है ।
कारागार में जाने के बाद ढुंगाना ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि ‘सम्मानित सर्वोच्च अदालत के फैसले को सम्मान करते हैं । मैं और मेरे प्रकाशक एवम् आप सभी के प्रिय प्रस्तोता युवराज कँडेल केन्द्रीय कारागार जगन्नाथदेवल जा रहे हैं । मेरे प्रिय पाठक और श्रोताओं हम फिर से समाचार लिखने आएंगे । हमने समाचार लिखने के लिए ही जन्म लिया है । समाचार के धर्म से हम कभी विचलित नहीं होंगे ।
वैसे कँडेल और ढुंगाना को ३ महीने की कैद की सजा हुई है लेकिन उनके माफी मांगने के कारण से उन्हें ७ दिन कैद में रहना होगा ।
सिधाकुरा डॉटकम पर ५ हजार का जुर्माना भी लगाया गया है ।
सिधाकुरा ने ‘द डार्क फाइल’ नाम देकर एक प्रसारण किया था । इस शृंखलाबद्ध सामग्री से अदालत की अवहेलना की गई है । ऐसा सर्वोच्च अदालत प्रशासन ने दाबा किया और प्रतिवेदन उठाकर अदालत की अवहेलना का मुद्दा दायर किया था ।