नेपाल में नेकपा सांसद अपने 15 दिन का वेतन सरकारी राहत कोष में जमा करेंगे

 

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल मे नेकपा (एमाले)के सांसद अपने १५ दिन का वेतन सरकारी राहत कोष में जमा करेंगे । मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में आधा महीने का वेतन कोष में जमा करने का निर्णय किया गया है । ये जानकारी सचेतक सुनिता बराल ने दी है । एमाले ने बाढ़,भूस्खलन पीडि़तों के पुनस्र्थापना के लिए जनप्रतिनिधि को सचेतकतापूर्वक काम करने का भी निर्देशन दिया है । इससे पहले हुई सचिवालय की बैठक में पार्टी की ओर से ५० लाख रुपया राहत कोष में प्रदान करने का निर्णय किया गया था ।

Leave a Reply