43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

 

रतन गुप्ता उप संपादक

43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी धनौरा, बजहा, कोटिया, खुनवा और अलिगढ़वा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत *“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’* थीम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया I

 

महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें केवल राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी था । जिस तरह हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों के बलिदान स्वरुप हमें एक आजाद देश में जन्म लेने का सौभाग्य दिया है, हम सभी का भी यह कर्तव्य है कि हम गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करें, जिससे हम एक स्वच्छ देश के निर्माण में योगदान दे सके I इसी उदेश्य से प्रति वर्ष 02 अक्टूबर को महात्मा गाँधी के जन्मदिवस को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मानते है I इसी कड़ी में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 14.09.2023 से 02.10.2023 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाडा के तहत सीमाई क्षेत्रों में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका शुभारंभ दिनांक 14.09.2024 को स्वच्छता शपथ लेकर किया गया था I आज इस स्वच्छता पखवाडा के अंतिम दिवस पर 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी धनौरा द्वारा धनौरा गाँव में, बजहा द्वारा बजहा बाज़ार में, कोटिया द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांव- मोहनकोला , खुनवा द्वारा स्थानीय गाँव में और अलिगढ़वा द्वारा छोटी ठाकुरापुर गाँव में श्रमदान लोगोको जागरूक किया गया I इस अभियान में एस.एस.बी कार्मिकों के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी की तथा उनके द्वारा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु शपथ लिया गया I

Leave a Reply