रतन गुप्ता उप संपादक
वड़ा दसाई के अवसर पर पशुपति के पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थल में गुरुवार से ‘सतरौ नवरात्रि महा-महोत्सव’ शुरू हो गया है। महोत्सव में देवी भागवत का प्रवचन किया जायेगा.
महोत्सव का उद्घाटन करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री ऐन बहादुर शाही ठाकुरी ने कहा कि यह महोत्सव धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपयोगी होगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि धार्मिक सहिष्णुता राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाने में मदद करेगी।
परिषद के अध्यक्ष रामसोबित नायक ने कहा कि धार्मिक यात्रा के माध्यम से पशुपति में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि महोत्सव के माध्यम से धर्मशाला का निर्माण और एम्बुलेंस सेवा चलाना लक्ष्य है.
इससे पहले वंकालेखी से बागमती तक कलश यात्रा निकाली गयी. उद्घाटन के अवसर पर विशेष महाआरती की गई। प्रत्येक दिन दुर्गा माता के प्रवचन एवं भजन किये जायेंगे।