कमल थापा कहते हैं-भूटान ने पूर्व राजा ज्ञानेंद्र को जो सम्मान दिया उससे नेपालवासी गौरवान्वित हैं


रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल आरपीपी नेपाल के अध्यक्ष कमल थापा ने कहा है कि भूटान द्वारा पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह को दिए गए स्वागत और सम्मान ने नेपालियों को गौरवान्वित किया है।

इन दिनों भूटान के दौरे पर गए पूर्व राजा ज्ञानेंद्र का भूटान में भव्य स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

थिम्पू में, राजा ज्ञानेंद्र ने राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान की रानी से मुलाकात की। नेपाल और भूटान के राजवंशों के बीच सदैव मधुर संबंध रहे हैं। राजा ज्ञानेंद्र के स्वागत और सम्मान ने नेपालियों को गौरवान्वित किया है। यह बैठक ऐतिहासिक और मील का पत्थर साबित होगी

Leave a Reply