Breaking News

कक्षा 10 की छात्रा निधि बनी एक दिन की डीएम, ताबड़तोड़ मामलों की सुनवाई की

रतन गुप्ता उप संपादक 

महराजगंज में मिशन शक्ति के तहत जिलाधिकारी अनुनय झा ने कक्षा 10 की टॉपर निधि यादव को एक दिन के लिए डीएम बनाया। निधि ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जनता की सुनवाई की और आठ प्रकरणों की सुनवाई करते हुए…

मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिलाधिकारी अनुनय झा ने कक्षा 10 में जिले की टॉपर निधि यादव को एक दिन का डीएम नामित किया। डीएम की कुर्सी पर बैठकर निधि ने ताबड़तोड़ मामलों की सुनवाई की और निस्तारण भी किया। एक दिन की डीएम बनी निधि ने सबसे पहले जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय में जनता की सुनवाई शुरू की। निधि ने ग्रामीण विकास, पुलिस, राजस्व सहित कुल आठ प्रकरणों को सुना। एक प्रकरण का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया। जिलाधिकारी न्यायालय में राजस्व की फाइलों का भी किया अवलोकन। निधि ने जिलाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे भविष्य में अच्छा करने की प्रेरणा मिली है। उसकी पूरी कोशिश होगी कि वह भविष्य में डीएम बनकर देश व समाज की सेवा कर करे।

Leave a Reply