निरस्त की गई दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को तत्काल चलाने का सौंपा मांग पत्र

रतन गुप्ता उप संपादक 
महराजगंज में भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने रेल महाप्रबंधक को पत्र सौंपकर नौतनवा से गोरखपुर तक चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों के निरस्तीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के नाम पर ट्रेनों का…
नौतनवा से नकहा व गोरखपुर तक चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन को रेल प्रशासन द्वारा रेल खंड पर कार्य का हवाला देकर 27 अक्टूबर तक निरस्त कर दिए जाने के मामले में भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने रेल महाप्रबंधक को संबोधित एक पत्र स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। आम यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निरस्त ट्रेनों के संचालन की मांग की।
भाजपा नेता ने पत्र के जरिए रेल महाप्रबंधक से कहा है कि डोमिनगढ़ एवं जगत बेला रेलखंड पर निर्माण कार्य बताकर नौतनवा गोरखपुर रेलखंड पर चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया जाना अनुचित है। जिस रेल खंड पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, उसे नौतनवा रेलवे स्टेशन से नकहां एवं गोरखपुर रेल खंड दोनों अलग-अलग रूट है। बावजूद नौतनवा गोरखपुर रेलखंड के दो पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया जाना आम जनता को परेशानियों में डालने जैसा है। त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में गरीब, किसान एवं आम जनता के सामने दुश्वारियां खड़ी हो गई है। यात्री अधिक किराया देकर सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। रेल प्रशासन के इस निर्णय से आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। पत्र के जरिए मांग की कि निरस्त की गई दोनों पैसेंजर ट्रेन को तत्काल बहस करना जनहित में होगा। इस दौरान राजन वर्मा, सुनील गुप्ता, संदीप सिंह, अमन आनंद, शत्रुघ्न जायसवाल, राहुल वर्मा, चेतन चौहान, ओमप्रकाश वर्मा, कृष्ण वर्मा, अजय श्रीवास्तव, विनय जायसवाल, मोनू मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply