सोनौली बार्डर से नेपाल भेजा गया साढ़े 20 क्विंटल चीनी बरामद ,सोनौली बार्डर की खुली पोल

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल के कैलाली में साढ़े 20 क्विंटल चीनी जब्त की गई है.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को कैलारी ग्रामीण नगर पालिका-8 के लौंसा से भारत से लाई गई 16 लाख 87 हजार की चीनी से भरी गाड़ी जब्त की गई.

सुदुरपश्चिम प्रांत पुलिस कार्यालय और क्षेत्र पुलिस कार्यालय हसुलिया की टीमें

अवैध चीनी को वाहन क्रमांक Suppr01001ch3957 सहित जप्त किया गया।

पुलिस के मुताबिक 50 किलो वजन की 41 बोरी अवैध चीनी जब्त की गई.
पुलिस ने कहा कि जब्त चीनी और वाहन को आवश्यक कार्रवाई के लिए कैलाली सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया जाएगा

Leave a Reply