नेपाल के पुर्व उप प्रधानमंत्री लामिछाने की कल (रविवार) को होगी पेशी

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार हुए राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवि लामिछाने को पोखरा ले जाया गया है ।
सूूर्यदर्शन बचत तथा ऋण सहकारी संस्था लिमिटेड पोखरा के सहकारी धोखाधड़ी तथा संगठित अपराध सम्बन्धी मुद्दा संबंध में अनुसन्धान के लिए उन्हें पोखरा ले जाया गया है । जिला अदालत कास्की ने उक्त मुद्दा में अनुसन्धान करने के लिए पुलिस को अनुमति देने के साथ ही शुक्रवार की शाम को उन्हें काठमांडू में गिरफ्तार किया और लामिछाने को सड़क मार्ग होते हुए रात को ही पोखरा ले जाया गया ।
लामिछाने को पोखरा स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में स्वास्थ्य परीक्षण कर सुबह ३ बजे जिला पुलिस कार्यालय कास्की में लाया गया है । लामिछाने को आज (शनिवार)सार्वजनिक अवकाश के कारण कल (रविवार) मात्र अदालत में उपस्थित कराया जाएगा

Leave a Reply