रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज। दीपावली एवं छठ पर्व के त्योहार को लेकर भारत-नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। पगडंडियों पर एसएसबी के जवानों ने दिन के साथ-साथ रात्रि गश्त बढ़ा दी है। सीमा पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। दिवाली के त्योहार को देखते हुए जगह-जगह पेट्रोलिंग की जा रही है और जिले में जहां-जहां मूर्ति स्थापना की जाती है वहां पर भी पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। इससे कोई भी असामाजिक तत्व दिवाली के पर्व में खलल न डालने पाए
पुलिस ने पेट्रोलिंग करके लोगों से शांति पूर्वक दिवाली के त्योहार मनाने की अपील की है। किसी तरह की कोई देश विरोधी तत्व भारत में प्रवेश न कर सकें, इसको लेकर एसएसबी को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। जनपद में दिवाली पर्व और छठ पूजा को लेकर भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। भारत नेपाल सीमावर्ती गांव में कड़ी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों को रोकने एवं देश विरोधी तत्वों से निपटने के लिए सीमावर्ती नगर कस्बों में पुलिस और एसएसबी ने गश्त कर सघन जांच की। नेपाल से आने और जाने वाले यात्रियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
भारत नेपाल की सीमा पर स्थानीय प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हर पल की जानकारी ली जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। सीमा पर आने जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। परिचय पत्र देखने के बाद ही भारत से नेपाल और नेपाल से भारत में आने की अनुमति मिल रही है।
सोनौली, खनुवा, भगवानपुर, बरगदवा, ठूठीबारी, निचलौल जैसे प्रमुख आवागमन सीमा के अलावा खुली सीमा के पगडंडी रास्तों पर एसएसबी पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच व तलाशी अभियान जारी कर दिया है। कोल्हुई, भगवानपुर, खनुआ, शेख फरेंदा, बरगदवा, हरदी डाली, श्यामकाट, सुंडी, छपवा, संपतिहा व चंडीथान, बरगदवा, परसा मलिक, ठूठीबारी, लक्ष्मी नगर, निचलौल, समेत दर्जनों गांव के पगडंडी रास्तों पर निगरानी तेज है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है। त्योहारों को देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को सर्तक रहने के लिए निर्देशित किया गया है