सजावटी सामानों की दुकानें सजीं, 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद

रतन गुप्ता उप संपादक
*महराजगंज जनपद में दीवाली से पहले सजावटी सामानों के बाजार की रौनक*

दीवाली से पहले सजावटी सामानों के बाजार की रौनक बढ़ गई है। दीवाली में लोग ब्रांडेड कंपनियों के फाइवर के फर्नीचर, पर्दा, सोफा कवर, दोहर, चादर, तौलिया आदि खरीद रहे हैं। बदलते दौर में लकड़ी की कीमत बढ़ने से फाइवर के कुर्सी, मेज, स्टूल की मांग काफी बढ़ गई है। इससें कीमतों में भी इजाफा हुआ है। अकेले महराजगंज शहर में करीब सोनो छोड़ कर 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है।

महराजगंज जनपद शहर में छोटे-बड़े सजावटी सामानों की दुकानों की संख्या 10 है। धनतेरस और दीवाली करीब आने से लोग काफी उत्साहित हैं। खरीदारी को लेकर मार्केट में लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। लोगों की भीड़ को देखकर महराजगंज शहर के फाइवर फर्नीचर कारोबारी काफी उत्साहित हैं। कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस और दीवाली में फाइवर के बड़े कंपनियों द्वारा ग्राहकों को कोई गिफ्ट नहीं दिया जा रहा है। पर फाइवर के मेज, कुर्सी, स्टूल,पर्दा, सोफा कवर, दोहर, चादर, तौलिया आदि की खरीदारी अधिक करने पर ग्राहकों को कुछ छूट दे दी जाती है। त्योहार करीब आने पर महराजगंज शहर के अधिकतर लोग नये सामानों को खरीदकर घरों को सजाने में जुटे हुए हैं।

*गोल्डन, ब्राउन, सफेद कलर के सामानों की मांग अधिक*

कुर्सी, मेज आदि की मांग को देखते हुए कंपनियों ने भी उत्पादन और आपूर्ति तेज कर दी है। हर दूसरे दिन कंपनियों के प्रतिनिधि दुकानों पर आर्डर प्राप्त करने के लिए पहुंच जा रहे हैं। शहर में फाइवर के फर्नीचर और सजावटी सामानों के कारोबारी आत्माराम गुप्ता ने बताया कि दीवाली में ग्राहकों की मांग को देखते हुए दुकान को सजा दिया गया है। ग्राहक गोल्डन, ब्राउन, कलर की फाइवर के सामानों की मांग अधिक कर रहे हैं। मैट्ट्रेस,फर्निशिंग,ऑफिस फर्नीचर्स, अलमारी,वॉलपेपर,तकिया, चादर, विनाइल फ्लोरिंग, कारपेट, मैट,पायदान, सोफा कवर, कुशन्स, कुशन कवर मैट्ट्रेस प्रोटेक्टर, मसनद से संबंधित वस्तुएं उचित मूल्य पर नई रेंज और नई वैरायटी के साथ दिए जा रहे हैं।

महराजगंज में फाइवर फर्नीचर और सजावटी सामानों के कारोबारी आत्माराम गुप्ता कहते हैं कि शहर में सजावटी सामानों की छोटी-बड़ी 10 दुकानें हैं। त्योहारी सीजन में सामानों की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की संख्या कुछ बढ़ गई है। अधिकतर सामानों की खरीदारी लखनऊ से की है। दीवाली का त्योहार और करीब आने पर बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

महराजगंज में फाइवर के फर्नीचर कारोबारी राकेश कुमार गौड़ ने बताया कि धनतेरस और दीवाली करीब है। ऐसे में मार्केट में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अभी दुकानों पर खरीदारी के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। पर त्योहार के और करीब आने पर मार्केट की रौनक और बढ़ सकती है। त्योहार को देखते हुए सभी रेंज के सामानों को मंगा लिए गए हैं।

Leave a Reply