सीओ नौतनवा के कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख और दूसरे पक्ष के बीच अपशब्दों की बौछार

रतन गुप्ता उप संपादक 
नौतनवा में सीओ कार्यालय में दो पक्षों के बीच तीखा विवाद हुआ। नौतनवा प्रमुख राकेश मद्धेशिया और राणा सिंह के बीच बहस बढ़ गई और अपशब्दों का प्रयोग हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…

महराजगंज के नौतनवा में सीओ कार्यालय में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला तू-तू मैं-मैं और अपशब्दों के प्रयोग तक पहुंच गया। नौतनवा प्रमुख राकेश मद्धेशिया और लक्ष्मीनगर के राणा सिंह के पक्ष के बीच विवाद बताया जा रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। हालांकि, हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होती दिख रही है। पुलिस के लोग बीच बचाव कर रहे हैं लेकिन दोनों ओर से अपशब्दों का प्रयोग शुरू होने लगा। दोनों पक्ष विवाद की शिकायत दर्ज कराने सीओ कार्यालय पहुंचे थे। पुलिस कार्यालय में दो पक्षों के बीच हुए तीखे विवाद के बाद वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

इस मामले में सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद था। दोनों पक्ष स्वयं दफ्तर आए थे। समझाने का प्रयास किया गया। एक पक्ष की तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply