नेपाल में निषेधित क्षेत्र में प्रवेश करने पर रास्वपा के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

रतन गुप्ता उप संपादक

नेपाल में रवि लामिछाने की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी(रास्वपा) मंगलवार बालुवाटार में कर रही है । इस प्रदर्शन में रास्वपा के कार्यकर्ताओं ने निषेधित क्षेत्र प्रवेश किया । निषेधित क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने निषेधित क्षेत्र में प्रवेश करने वाले लगभग एक दर्जन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है ।

जिला पुलिस परिसर काठमांडू के प्रवक्ता पुलिस उपरीक्षक(एसपी) नवराज अधिकारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की । उन्होंने कहा कि हाँ निषेधित क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद कुछ व्यक्तियों को नियन्त्रण में लिया गया है । इसमें कौन कौन और कितने है अभी नहीं पता चला है । विवरण संकलन कर रहे हैं ।

Leave a Reply