रतन गुप्ता उप संपादक
नौतनवा। रेलवे प्रशासन की ओर से त्योहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 03507 आसनसोल-नौतनवा व 03508 नौतनवा से आसनसोल विशेष पूजा गाड़ी का संचालन आसनसोल से दो नवंबर को व नौतनवा से तीन नवंबर को एक फेरे के लिए किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 03507 आसनसोल-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी दो नवंबर को आसनसोल से 16:05 बजे प्रस्थान कर चित्तरंजन से 16:30 बजे, मधुपुर से 17:12 बजे, जसीडीह से 17:29 बजे, झाझा से 19:00 बजे, किऊल से 19:40 बजे, बरौनी से 21:25 बजे, समस्तीपुर से 22:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 23:25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00:20 बजे, छपरा से 02:15 बजे, सीवान से 03:10 बजे, भटनी से 03:52 बजे, देवरिया सदर से 04:22 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से 06:05 बजे तथा आनंद नगर से 06:55 बजे छूटकर नौतनवा 07:35 बजे पहुंचेगी। 03508 नौतनवा आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी तीन नवंबर रविवार को नौतनवा से 08:40 बजे प्रस्थान कर आनंदनगर से 09:25 बजे, गोरखपुर से 11:45 बजे, देवरिया सदर से 12:43 बजे, भटनी से 13:15 बजे, सीवान से 13:55 बजे, छपरा से 15:00 बजे, हाजीपुर से 16:25 बजे, मुजफ्फरपुर से 17:40 बजे, समस्तीपुर से 18:35 बजे, बरौनी से 19:55 बजे, किऊल से 21:05 बजे, झाझा से 22:35 बजे, जसीडीह से 23:10 बजे, मधुपुर से 23:37 बजे तथा दूसरे दिन चित्तरंजन से 00:19 बजे छूटकर आसनसोल 01:25 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।