महराजगंज जिले के 15 स्थानों पर सजीं पटाखे की 185 दुकानें

रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज में दीवाली के पर्व पर 185 अस्थायी पटाखा दुकानों की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए हैं, जिसमें फायर टेंडर और अग्निशामक कर्मियों की तैनाती शामिल है। एसपी…

*जिले के 15 स्थानों पर सजीं पटाखे की 185 दुकानें*

दीवाली पर्व पर पटाखों की बढ़ी मांग के मद्देनजर जिले के सभी चारों तहसील में प्रशासन द्वारा चिन्हित 15 स्थानों पर पटाखों की 185 दुकान लगाई गई है। आग से बचाव के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। पटाखों के बड़े अस्थायी बाजार में फायर टेंडर वाहन तैनात किए गए हैं। सभी बिक्री स्थलों पर फायर कर्मी तैनात किए गए हैं।

एसपी सोमेन्द्र मीना शहर में पीजी कॉलेज के मैदान पर लगाए गए पटाखों की अस्थायी दुकानों का निरीक्षण किया। सुरक्षा बंदोबस्त देखा। पुलिस कर्मियों व अग्निशमन केन्द्र के कर्मियों को निर्देश दिया कि गाइड लाइन के अनुरूप ही दुकानदार पटाखों की बिक्री करें। सुरक्षा पर सभी लोगों को ध्यान देना है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने जांच-पड़ताल के बाद 185 दुकानदारों को पटाखा का अस्थायी दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी किया है। दुकानों का निरीक्षण किया जा चुका है। सुरक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश दुकानदारों को दिए जा चुके हैं। निर्देशों की अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने लोगों से भी अपील की है कि वह सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाएं। सभी लोग अपने घरों में बाल्टी व टब में पानी भर कर रखें। बच्चों को अकेले ना छोड़ें। आग की किसी भी प्रकार की घटना पर हेल्पलाइन नंबर 101 व 112 पर फोन करें। अग्निशमन विभाग फौरन मदद के लिए पहुंचेगा।

एसपी ने पुलिस बल के साथ शहर में किया फ्लैग मार्च

धनतेरस व दीवाली पर्व पर लोगों में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना ने शहर में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। व्यापारियों व लोगों से संवाद किया। सुरक्षा को लेकर फीड बैक लेकर उनकी हिफाजत के प्रति आश्वस्त किया

Leave a Reply