Breaking News

बनारस में दिखा अनोखा नजारा, बुर्का पहन महिलाओं ने की आरती, कर रही थीं राम लल्ला को खुश


रतन गुप्ता उप संपादक
सोशल मीडिया पर वाराणसी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें मुस्लिम महिलाओं को बुर्का पहनकर भगवान राम की आरती करते देखा गया.

सालों से मुस्लिम महिलाएं कर रही हैं भगवान राम की पूजा
भारत एक ऐसा देश है, जहां हर धर्म के लोग रहते हैं. यहां हिंदू ईद में अपने मुस्लिम दोस्तों के घर जाकर खुशियां मनाते हैं तो मुस्लिम भी छठ पर्व करते नजर आते हैं. चंद मामलों को छोड़ दें तो ये देश अनेकता में एकता का प्रतीक है. ऐसा ही एक नजारा बनारस में देखने को मिला जब कई महिलाओं ने बुर्के में भगवान राम की आरती की.

मुस्लिम महिला फॉउंडेशन ने दिवाली के अवसर पर पूजा की. यहां भगवान राम की आरती की गई. साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली भी बनाई और भगवान राम का फूलों से श्रृंगार भी किया. इसके बाद राम जी की आरती गाते हुए उनकी पूजा भी की. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों के बीच का प्यार और खुशियां लोगों का दिल छू गया.

दिवाली पर दिखा ऐसा नजारा
दिवाली के पावन अवसर पर ये अनूठा नजारा देखने को मिला. मुस्लिम महिला फॉउंडेशन ने दिवाली पूजा का आयोजन किया था. इसमें मुस्लिम महिलाओं ने रंगोली बनाई, भगवान राम का श्रृंगार किया और फिर आरती भी की. बता दें कि पिछले कई सालों से दिवाली के अवसर पर यहां इसी तरह से मुस्लिम महिलाएं पूजा करती हैं.
जीता लोगों का दिल
कार्यक्रम की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसे देखने के बाद लोगों का दिल और मन दोनों खुश हो गया. लोगों ने इस एकता के प्रतीक की जमकर तारीफ की. फॉउंडेशन की महिलाओं ने कहा कि इस समय दुनिया को शांति का महत्व समझने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि अगर दुनिया धर्म की दिवार को तोड़कर उसमें दिए गए सन्देश को समझे तो युद्ध भी रुक जाएंगे

Leave a Reply