महराजगंज के सिसवा चीनी मिल में ब्वायलर की हुई पूजा, 20 से पेराई सत्र की उम्मीद

रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के आईपीएल चीनी मिल सिसवा में ब्वायलर परिसर में अग्नि प्रज्वलित कर पूजन किया गया। यूनिट हेड संदीप पंवार ने बताया कि मिल का गन्ना पेराई सत्र 20 नवंबर तक शुरू होने की संभावना है। मशीनों की…

आईपीएल चीनी मिल सिसवा में यूनिट हेड के निर्देशन में ब्वायलर परिसर में अधिकारियों ने ब्वायलर में अग्नि प्रज्वलित कर पूजन-अर्चन किया। पंडित सुरेश तिवारी व शैलेश तिवारी ने पूजन को संपन्न कराया। 20 नवंबर तक मिल का गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

चीनी मिल के यूनिट हेड संदीप पंवार ने मिल के अधिकारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के ब्वायलर में अग्नि प्रज्ज्वलित कराया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चीनी मिल की मशीनों को तैयार कर पेराई सत्र को प्रारंभ किया जाएगा। नए सत्र की पेराई के लिए मिल में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्लांट, मशीनरी एवं उपकरणों का ट्रायल शुरू किया गया है। नए पेराई सत्र के लिए मशीनों की मरम्मत कर उनको दुरस्त कर लिया गया है और नवंबर माह में नए सत्र की शुरुआत किए जाने की पूरी संभावना है।

 

उन्होंने कहा कि मिल का ट्रायल खत्म होते ही गन्ना खरीद के लिए इंडेंट जारी किया जायेगा। ताकि किसान आपूर्ति के लिए गन्ने की छिलाई प्रारंभ कर सकें। पूजन में गन्ना विभागाध्यक्ष धीरज सिंह, डिप्टी मैनेजर नीरज श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष यांत्रिक विजयंत अग्रवाल, चीफ इंजीनियर महिपाल सिंह, ब्यॉयलर इंजीनियर कृष्णमुरारी, असिस्टेंट मैनेजर संजय श्रीवास्तव, सिविल इंजीनियर सुरेश खरवार, डिप्टी मैनेजर आईटी अनुराग त्रिपाठी, रंजीत श्रीवास्तव सहित मिल के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply