रतन गुप्ता उप संपादक
बाबा सिद्धीकी को गोली मारने वाले शूटर शिवकुमार को यूपी से गिरफ्तार किया गया है. वह नेपाल भागने की फिराक में था.
शिवकुमार ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ कनेक्शन की बात मानी है
मुंबई में बाबा सिद्धीकी पर गोली चलाने वाला शूटर शिवकुमार आखिरकार दबोचा गया. यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने ज्वाइंट ऑपरेशन में उसे यूपी के बहराइच से धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक, वह बहराइच बॉर्डर से नेपाल भागने की फिराक में था.
शिवकुमार को शरण देने और नेपाल भागने में मदद करने के आरोप में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव , अखिलेंद्र प्रताप सिंह गिरफ्तार किया गया है. सभी एक ही गांव गंडारा के रहने वाले हैं और सभी दोस्त हैं. शिवकुमार ने ही बाबा सिद्धीकी को दो गोलियां मारी थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात कबूली
शिवकुमार ने यूपी पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने लॉरेश बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात कबूल की है. ये भी खुलासा किया की विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. न्यूज18 इंडिया ने सबसे पहले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही बता दिया था कि इस हत्याकांड के पीछे लॉरेश बिश्नोई गैंग का हाथ है. शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि अनमोल बिश्नोई से उसकी बात शुभम लोनकर ने करवाई थी.
किसने दी थी बाबा सिद्धीकी की लोकेशन
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शूटर शिवकुमार फरार हो गया था. जबकि उसके दो साथियों धर्मराज और शूटर गुरमेल सिंह को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों शूटर ने भी लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर हत्या करने की बात कबूल की थी. ये भी बताया था कि महाराष्ट्र के रहने वाले शुभम सोनकर और जालंधर के रहने वाले मोहम्मद यासीन अख्तर ने उन्हें लॉजिस्टिक और बाबा सिद्धीकी के लोकेशन की जानकारी दी थी