काठमांडू में आज तीन जगहों पर एक ही समय में प्रदर्शन

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल में शुक्रवार काठमांडू में सत्तारुढ़ दल एमाले सहित अन्य विभिन्न पक्ष प्रदर्शन करने वाले हैं । सरकार के नेतृत्व कर रहे एमाले दरबारमार्ग में प्रदर्शन कर रही है । एमाले नेता विष्णु रिजाल के अनुसार काठमांडू के विभिन्न सम्पर्क विन्दु से ११ बजे सुबह शुरु होकर जुलूस दरबारमार्ग पहुँचेगी ।
ठीक इसी समय में उन पीडि़तों का प्रदर्शन भी जारी रहेगा जिन्होंने सहकारी में बचत तो की लेकिन रकम वापस नहीं मिले । ये दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शुक्रवार को भी निरन्तरता देंगे । ये लोग माइतीघर में केन्द्रीत होकर प्रदर्शन करेंगे ।
सहकारी धोखाधड़ी में संलग्न लोगों की छानबीन हो और कारवाही होनी चाहिए । ये पीडि़तों की मुख्य मांग है ।
इधर दुर्गा प्रसाई के समर्थक भी शुक्रवार को काठमांडू के कोटेश्वर में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं । ये जानकारी काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी जयनारायण आचार्य ने दी । राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति और नागरिक बचाओं महाभियान का नाम देकर उनके समर्थक प्रदर्शन करने वाले हैं ।
उन्होंने कहा कि – कल तीन पक्ष द्वारा अलग–अलग जगहों में एक ही समय में प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है । हमने आम नागरिक को शान्ति सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षा प्रबन्ध मिलाया है ।

Leave a Reply