Breaking News

नेपाल की लोसपा बीआरआई समझौता के पक्ष में नहीं

 

रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल की लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी (लोसपा) ने पुष्टि की है कि नेपाल चीन के साथ जो बेल्ट एन्ड रोड इनिशिएटिव्स (बीआरआई) समझौता करने वाला है वह देश के हित में नहीं है । लोसपा बीआरआई समझौता के विपक्ष में है ।
बुधवार काठमांडू में हुए उक्त पार्टी के स्थानीय तह के जनप्रतिनिधियों की बैठक में यह निष्कर्ष निकला कि केन्द्रीय समिति द्वारा विगत में लिए गए निर्णय की सान्दर्भिकता हाल में भी इतनी ही है ।
“मिति २०८० चैत्र ६ और ७ गते को हुई लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल के केन्द्रीय समिति की बैठक द्वारा बीआरआई समझौता देश के हित में नहीं है । विगत में लिए गए इस निर्णय की सान्दर्भिकता हाल में भी इतनी ही है । बैठक में लोसपा नेपाल बीआरआई समझौता के विपक्ष में है यह निर्णय की जा रही है । इस बात का गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष महन्थ ठाकुर द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लेख है ।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इसी महीने चीन भ्रमण से पहले देश के भीतर पुनः बीआरआई की चर्चा शिखर में है । बीआरआई के विषय में यहाँ विशेष कर दो मत में लोग बंटे हैं ।

Leave a Reply