शाम में बकरी को बनाया निवाला, रात में पकड़ा गया तेंदुआ लोगों ने ली राहत की सांस

रतन गुप्ता उप संपादक

महराजगंज के परसामलिक स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार टोला हरलालगढ़ में तेंदुए की दहशत देर शाम खत्म हो गई। शनिवार की शाम एक बकरी को तेंदुए ने निवाला बनाया।

सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम की ओर से घटनास्थल पर तेंदुए को कैद करने के लिए पिंजड़ा लगाया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद ग्रामीणाें ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार टोला हरलालगढ़ निवासी लुलैन ने बकरी चराने के लिए गांव से पश्चिम रोहिन नदी के किनारे गया था। उसी दौरान अचानक रोहिन नदी के किनारे झाड़-झंखाड़ से निकल कर बकरी पर हमला कर दिया। हमले के बाद वन विभाग की टीम ने हरलालगढ़ गांव से सटे पिंजड़ा लगवाया, जिसमें बकरी बांध दी गई। इसके बाद लोग वहां से किनारे हो गए। काफी इंतजार के बाद तेंदुआ वहां पहुंचा। उसने बकरी को शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ा गया।

Leave a Reply