Breaking News

रूठ गए एकनाथ शिंदे? इधर महायुति की बैठक टली, उधर अपने गांव के लिए निकले एक्टिंग सीएम

रतन गुप्ता उप संपादक 
महाराष्‍ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के बाद गठबंधन में नया बावेला मचा हुआ है. चुनाव परिणाम के तकरीबन एक हफ्ते बाद भी नए मुख्‍यमंत्री के चेहरे की घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है.
महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव का संपन्‍न हुए तकरीबन 10 दिन हो चुके हैं. चुनाव के नतीजों को आए हुए भी एक हफ्ता हो गया है. महायुति ने दो तिहाई बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी की है. इसके बावजूद अभी तक गठबंधन के घटक दल अभी तक नए मुख्‍यमंत्री के चेहरे का ऐलान नहीं कर सके हैं. इस बीच दो बड़ा डेवलपमेंट हुआ है. पहला, महायुति की अहम बैठक होने वाली थी, जिससे टाल दिया गया है. दूसरी तरफ दिल्‍ली यात्रा के बाद महाराष्‍ट्र के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव के लिए निकल गए हैं. ऐसे वक्‍त में जब गठबंधन की तरफ से मुख्‍यमंत्री का चेहरा अभी तक घोषित नहीं किया गया है, एकनाथ शिंदे के मुंबई छोड़ने पर कई तरह की बातें होने लगी हैं. इनमें सबसे अहम है- क्‍या एकनाथ शिंदे रूठे हुए हैं?

एकनाथ शिंदे का यूं अचानक से गांव के लिए निकल जाना काफी चौंकाने वाला है. बता दें कि एकनाथ शिंदे गुरुवार रात को मुंबई से दिल्‍ली पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह के साथ देर रात उनकी बैठक हुई. इस मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. इसके बाद शुक्रवार 29 नवंबर को महायुति के घटक दलों के नेताओं के बीच अहम बैठक होनी थी. इस बैठक को भी आनन-फानन में रद्द कर दिया गया. इस बीच, एकनाथ शिंदे सतारा स्थित अपने गांव के लिए निकल गए. बता दें कि महायुति में अभी भी कैबिनेट में जगह हासिल करने को लेकर रस्‍साकशी चल रही है. बातचीत का दौर चल रहा है, ऐसे में शिंदे का सतारा के लिए निकल जाना चौंकाने वाला है

Leave a Reply